Powered By Blogger

Tuesday, 13 May 2014

हरा समुंदर गोपी चंदर

आज कुछ बच्चे गलियारे में खेल रहे थे...

हरा समुंदर गोपी चंदर...
बोल मेरी मछली कितना पानी.?

एक बच्चा (सीने पर हाथ रखकर)- इतना पानी.!

(फिर सभी बच्चे डुबकी लगाकर उठने की अवस्था में)
हरा समुंदर गोपी चंदर...
बोल मेरी मछली कितना पानी.?


एक बच्चा (गले पर हाथ रखकर)- इतना पानी.!

(फिर सभी बच्चे डुबकी लगाकर उठने की अवस्था में)
हरा समुंदर गोपी चंदर...
बोल मेरी मछली कितना पानी.?

एक बच्चा (नाक पर हाथ रखकर)- इतना पानी.!

तभी मैं उनके बीच पहुँच गया और एक कड़ी जोड़ते हुए मैंने कहा-
बच्चों, खेल के आखिर में बोलना-
"पानी हुआ, नाक के पार...
अबकी बार मोदी सरकार."


'मोदी सरकार' सुनकर सभी बच्चे हंसते-
मुस्कुराते हुए खुश हुए
और
मेरे कहे शब्दों को जोड़कर 'हरा समुंदर गोपी चंदर' खेल का आनंद उठाते रहे.!



Tuesday, 29 April 2014

बचपन की यादें.

गाँव की पहाड़ी पर और उसकी तलहटी में खंडहर पड़े मकानों में दोस्तों के साथ मधुमक्खी का छत्ता तोड़कर शहद खाना आजकल के बच्चों को बस सुनाने की बातें रह गयी हैं...

वह भी समय था जब शहद की खातिर छत्ते के ऊपर जमा मधुमक्खियों को उड़ाने के लिए धुंआ करना होता था जिसके लिए सूती कपड़ा नहीं मिलता था क्यूंकि टेरीकोट और पोलिस्टर का चलन हुआ करता था...
फिर किसी पुरानी बोरी का कपड़ा ढूंढकर लाया जाता था...
दोस्तों में झगड़ा होता था माचिस तू लाएगा, माचिस तू लाएगा... जब माचिस नहीं मिलती थी तो ऊपलों के हारे (पशुओं के चारे में मिलाने के लिए ग्वार बाजरा आदि गर्म करने का बड़े चूल्हे जैसा जिसमें ऊपलों का प्रयोग किया जाता है) में से आंच किसी पत्थर पर रखकर लाई जाती थी...

फिर बोरी के टुकड़े को लकड़ी के सिरे पर बांधकर अधजला करके धुएँदार बनाया जाता था और छत्ते के नीचे फौजियों वाला काला कम्बल ओढ़कर एक लड़का खड़ा हो जाता था, दस मिनट बाद धुंए से परेशान होकर सब मधुमक्खियां छत्ते को छोड़ देती थी...
पेड़ की उस डाली को तोड़कर अथवा शहद वाले हिस्से को एक बर्तन में डालकर ले आते थे और सब लंगोटिए यार मिलकर शहद खाते थे.
एक दिन शहद का आनंद ले रहे सब लड़कों को किसी ज्यादा समझदार साथी ने यह बता दिया कि ततैये के छत्ते में 'मिश्री' होती है...
किन्तु मिश्री प्राप्त करने के लिए ततैयों का बड़ा छत्ता होना चाहिए.!
गाँव के स्कूल के निकट तालाब के किनारे पुराने विशाल बरगद पर भ्रमर मक्खी (बड़ी मधुमक्खी) के विशालकाय छत्ते तो सबने देखे थे मगर ततैयों के बड़े छत्ते ढूँढने पर भी कहीं नहीं मिले...

कुछ दिन बाद हुआ ये कि हम तीन दोस्तों ने मिलकर सोचा क्यूँ ना छोटे छत्ते से ही काम चलाया जाए... किसी पुरानी हवेली में ततैये का छत्ता दिख गया और मिश्री के लालच में हमने धुंए का तीर ततैयों पर छोड़ दिया...
ततैये किसके बाप के धुंए से डरते हैं...
अपने छत्ते के पास आई धुंए वाली लकड़ी को उन्होंने खुद पर आक्रमण समझा और हम सबके मुहं और आँख अपने डंक से सुजा-सुजाकर वापस भेजा...
फिर कभी मिश्री खाने की इच्छा नहीं हुई...
इस घटना के बाद घर पर डांट पड़ी और पता चला कि ततैयों के छत्ते में मिश्री जैसा कुछ नहीं होता है.!

यादें याद आती हैं.!!

Monday, 28 April 2014

राष्ट्रवादी और हिंदुआ सूरज- नरेन्द्र भाई मोदी

#AbkiBaarModiSarkar
भारतीय लोकतंत्र में नई पुरानी अनेक राजनीतिक पार्टियाँ आईं जो सिर्फ सत्ता महत्वाकांक्षा के लिए मुद्दों से बलात्कार करती रही... भावनाओं से खेलकर आम आदमी को धरना/अनशन/ड्रामों से बहकाती रही, बहलाती रहीं.!!

देश के सैनिकों के सर कटते रहे, वीर सैनिकों पर आतंकी हमले होते रहे और आम आदमी के हितैषी राजनीतिक दल सैनिकों के विशेषाधिकारों का विरोध करते रहे, आतंकियों की फांसी का विरोध करते रहे... देश को टोपी पहनने वाले वोट बैंक के लिए कठमुल्लों से टोपी पहनकर राष्ट्र की सुरक्षा से समझौता करते रहे...

भारतीय राजनीती में अबकी बार पहली बार राष्ट्रवादी और हिंदुआ सूरज का उदय हुआ है...
नरेन्द्र भाई मोदी...

इस देश में नरेन्द्र मोदी अकेले नेता हैं-
जो बंगाल में जाते हैं तो खुले आम बांग्लादेशियों को खदेड़ने की धमकी देते हैं...
जो अरुणाचल प्रदेश में जाते हैं तो चीन की साम्राज्यवादी नीति पर प्रहार करते हैं...
जो पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों का जोरदार विरोध करते हैं...
और
आज मोदी जी ने फारूख अब्दुल्ला के देशद्रोही वक्तव्य की आलोचना करते हुए कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी में प्रताड़ित किये जाने और वहां से भगाए जाने का मुद्दा उठाया है...

सोचो, मेरे देशप्रेमियों...
विचार करो, मेरे भारत भक्तों...
आखिर कांग्रेस, वाम दल, समाजवादी पार्टी, बसपा, TMC, राकांपा, राजद, जदयू, आआपा आदि अनेक मुल्ला तुष्टिकरण करने वाली पार्टियों ने आज तक बांग्लादेशियों के विरुद्ध अथवा कश्मीरी पंडितों के समर्थन में कोई बयान क्यूँ नहीं दिया.?

असल में सेकुलरिज्म की आड़ में सत्ता का धंधा चलाने वाले किसी भी तरह मुसलमानों को नाराज नहीं करना चाहते...
केवल इस्लाम का परचम दुनिया पर लहराने की इच्छा रखने वाले मुस्लिम किसी देश और सीमा को नहीं मानते हैं और यही कारण है कि बर्मा में जब रोहिंग्या मुसलमान बौद्धों द्वारा मारे जाते हैं तो मुम्बई के आजाद मैदान में पुलिस मीडिया पिटती है और अमर जवान शहीद स्थल तोड़े जाते हैं मगर सरकार किसी एक को भी सजा नहीं दे पाती...
स्वीडन में मोहम्मद साहब के कार्टून बनते हैं और दिल्ली में सरकारी सम्पत्ति तोडी जाती हैं...
ईराक में सद्दाम मरता है और विरोध दिल्ली में होता है...
पाकिस्तान क्रिकेट में भारत से जीतता है तो जश्न मुसलमानों की गलियों में मनाया जाता है...

आखिर क्यूँ.?
क्यूंकि अब तक की किसी भी सरकार ने इनकी खुली इस्लाम परस्ती का विरोध नहीं किया...
राष्ट्र के विरुद्ध उनके कार्यों पर कभी उन्हें दण्डित नहीं किया गया...
बल्कि इसके विपरीत तुष्टिकरण और वोट बैंक की नीति को सर्वोच्च रखते हुए उनका पक्ष लिया गया और उनके भारत विरोधी मंसूबों को हौसला दिया गया...

मैं अथवा मोदी जी मुसलमानों के विरोधी नहीं है बल्कि भारत विरोधियों के विरोधी हैं वो देशद्रोही चाहे किसी भी धर्म का हो...

16 मई से देश नये युग में प्रवेश कर रहा है...

"राष्ट्र सर्वप्रथम सर्वोपरि"
वन्दे मातरम...
जय हिंद... जय भारत...