Powered By Blogger

Sunday, 28 August 2011

अग्निवेश की असलियत सामने आई..??

सनसनीखेज खुलासा-
"अनशन के बाद जवाब नहीं मिले सारे, अनबुझ रहे वो सवाल कौन-कौन थे.? 
अन्ना टीम में घुसने वाले देशद्रोही, कांग्रेसियों का जो बुनवाते जाल कौन-कौन थे.? 
चंद टुकडो में भेद घर का बताने वाले शेरों के समूह में शृगाल कौन-कौन थे.? 
लाल तो अन्ना-किरण-केजरीवाल किन्तु कांग्रेस सरकार के दलाल कौन-कौन थे.?"

अग्निवेश की असलियत सामने आई.!!!
लोमड़ी और सियार कभी शाकाहारी हुए हैं.??
'दल्ले' कभी 'इन्सान' बने हैं..?? 
इस 'गद्दार' को स्वामी कहने वालो सुधर जाओ नहीं तो पाकिस्तान चले जाओ.!!
अन्ना टीम का 'आस्तीन का सांप' अब सबको दिख गया है...
अन्ना टीम को 'पागल हाथी' कहने वाला 'कांग्रेस का एजेंट' अग्निवेश, कुटिल सिब्बल से फोन पर बात करता पकड़ा गया है.??

इस विडियो को देखें और फैसला करें- 

आइये जाने क्यूँ नफरत करते है सभी राष्ट्रवादी, दलाल अग्निवेश से और क्यों प्रेम करते है अग्निवेश मुस्लिमों, माओवादियों और ईसाइयों से.??

  • जिस किसी भाई को लगता है की यह ढोंगी स्वामी दयानंद जी का अवतार है तो यह बात मन से पूर्णतया निकाल देंवे क्योंकि इसकी मानसिकता और आर्य समाज की मानसिकता में आकाश पाताल का अंतर है, सच तो यह है की यह आर्य समाजी ही नहीं है...
  • इसने स्वयं ही एक संस्था बनाई है "World Council of Arya Samaj" शायद जिसका उद्देश्य मुल्लो  और ईसाई मिशनरियों की मदद करने के लिए है, क्योंकि यह  स्वामी दयानंद जी के जैसे भगवे वस्त्र पहन कर के लोगो को गुमराह कर रहा है आप स्वयं आर्य समाज की वेबसाइट में देख सकते है की यह अध्यक्ष नहीं है...
  • इसने अतीत में हरियाणा के शिक्षा मंत्री का पद ग्रहण किया हुआ है तो इसके सन्यासी होने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता है...
  • वहाँ शिक्षा प्रणाली और किताबों में इतिहास में फेर फार करने के कारण इसकी दाल हरियाणा में अधिक गल नहीं पाई फिर इसने माओवादियों का साथ देना शुरू किया और दलाल का काम पकड़ा हर वार्ता में यह बीच में टपक पडता है...
  • गिलानी, मीर, शबीर अहमद, उमर अब्दुल्ला, यासीन मालिक, अरुंधती रॉय, विनायक सेन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, तीस्ता शीतलवाड़, मदनी इत्यादि इसके परम मित्र है  जो हर दिशा से इसके उद्देश्य को दिशा देते है...
  • शबाना आजमी जैसे सेकुलर महाराष्ट्र से, मदनी दक्षिण से, गिलानी-मीर जैसे आतंकवादी कश्मीर से, आजाद जैसे माओवादी हैदराबाद-आन्ध्र से, राजस्थान गुजरात में इसकी दाल नहीं गल पा रही है वो इसे अच्छी तरह पता है...बंगाल में विनायक सेन और अरुंधती रॉय...
  • ये वो ही लोग है जो तिरंगे से नहीं लाल झंडे को सलाम करते है चीन को आंच भी आयें तो इनके पेट में दर्द होने लगता है... इनका एक ही धर्म है देश द्रोह.. संस्कृति, सीमाएं, भाषा, देश प्रेम से इन्हें कुछ मतलब नहीं...
  • भारत स्वाभिमान में इसे किसी ने नहीं आमंत्रित किया ये स्वयं ही उसमे घुसा हुआ है और लोकपाल बिल का सिर्फ इसलिए समर्थन कर रहा है क्योंकि इसके भी स्वार्थ छिपे हुए है वहाँ.... नहीं तो ऐसा मक्कार लोकपाल बिल का समर्थन क्यूँ कर रहा था, अब तो पोल खुल चुकी है...
  • एक बार केदारनाथ मंदिर को गैर हिन्दुओ के लिए खोलने के लिए हड़ताल पर बैठा था और सरकार पर दबाव बनाने के लिए अच्छे खासे नाटक किये इसने.... पहले जो नास्तिक हिंदू है उन्हें केदारनाथ भेज रे अग्निवेश फिर गैर मुस्लिमों को भेजना...
  • इसने कश्मीर मे आतंकी गिलानी से भेंट करने के बाद अमरनाथ यात्रा को पाखंड बताया...
  • इसने देवबंद में कहा कोई वन्दे मातरम् नहीं गायेगा... अगर कोई तुम्हे वन्दे मातरम् गाने के लिए कहे तो मेरे पास आओ.. 
  • यह वार्ताकार नहीं दलाल और विघटक है जो देश बांटने वालों का 'निजी' है.??


सबूत के तौर पे कुछ तस्वीरें दिखा रहा हूँ-
आतंकवादी मीर के साथ-

 देवबंद में उलेमाओं के बीच-

 


कुछ विडियो भी अवश्य देखिये-
अहमदाबाद में लगा तमाचा- 
वन्दे मातरम् के खिलाफ- 
सभी देशवासियों को ऐसे लोगो से बचने की जरुरत है...
इस वक़्त जब देश की जनता 'अन्ना क्रांति' से जागरूक हुई है, भले ही कोशिशे उतनी रंग नहीं लाई हों जितनी कि उम्मीद थी.?? आशा है भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी.. जनता अपने अधिकारों को और नेता अपने कर्तव्यों को समझेंगे.??

वन्दे मातरम्...
जय हिंद.. जय भारत...

No comments:

Post a Comment