Powered By Blogger

Wednesday, 15 August 2012

ये कैसी आजादी.. यह कैसा स्वतंत्रता दिवस.??

रेवाड़ी (हरियाणा) से पिछले तीस साल से लगातार एकमात्र विधायक के निवास के सामने से निकलकर और शहर के पॉश इलाके 'मॉडल टाउन' से गुजरकर छोटे भाई को बस स्टैंड से लेने के लिए जा रहा था...

बाल-भवन के साथ लगती नाली के पास एक भिखारी जैसा अर्ध विक्षिप्त सा आदमी नाली में पड़ी पोलीथिन से निकालकर कुछ खा रहा था.!!
उसे देखते ही एक उबकाई के साथ दिमाग सन्नाटे में आ गया...

मैं ज़रा जल्दी में था... थोडा आगे चला कानों में आवाज पड़ी 'जिसे मान चुकी सारी दुनिया... भारत का रहने वाला हूँ.!!'
देश का भूत, वर्तमान, भविष्य अँधेरा बनकर मन-मस्तिष्क पर छा गया.??
उस व्यक्ति की सहायता के उद्देश्य से पांच मिनट बाद वापस आया...
मगर अफ़सोस वो नही मिला.!!

देखकर पर भी कुछ ना कर पाने का पश्चाताप मन में लेकर घूम रहा हूँ...


ये कैसी आजादी.. यह कैसा स्वतंत्रता दिवस.??

किस कलम से लिखूं- 'शुभकामनाएं'.??
और किस मुहं से दूँ- 'बधाइयाँ'.???

गोरे अंग्रेजों से काले अंग्रेजों को सत्ता हस्तांतरण के समझौते के 65
वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, घपले-घोटाले, जुल्म, अत्याचार और अन्याय के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

युवाओं में बढती चरित्रहीनता, अनैतिकता और पैसों की भूख के लिए सब कुछ दांव पर लगा देने के चारित्रिक पतन के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

'नेहरु से नारायण दत्त अभिसेक्स' तक नेताओं में फ़ैली पोर्न स्टार विकृति के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

पाकिस्तानी और बंगला देशी घुसपैठियों को 'राशन कार्ड' वाली कांग्रेसी शरण देने के और मुस्लिम तुष्टिकरण के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

हिन्दुओं पर बढ़ते द्वेष व वैमनस्य वाले अत्याचार, जबरन धर्मान्तरण और मुस्लिम तुष्टिकरण द्वारा नीचा दिखाने के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

मूलभूत सुविधाओं का अभाव, गरीबी, महंगाई, बढ़ते पूंजीवाद और आर्थिक विषमता की अपाट खाई के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

भूख, भीख और गरीबी की हजारों योजनाओं में करोड़ों रूपये बर्बाद करके भी 'जहाँ से चले वहीं खड़े' जैसी स्थिति के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

'फूट डालो राज करो' की पैतृक अंग्रेजी नीति और आरक्षण के नाम पर देश के सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विघटन के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

रोबोट प्रधानमन्त्री और कठपुतली राष्ट्रपति के 'किंग मेकर', स्विस बैंक्स काला धन माफिया और लोकतंत्र को लूटतंत्र बनाने वाले गाँधी-नेहरु खानदान की राजशाही के 65 वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??

तथाकथित 'स्वतंत्रता दिवस' के सच्ची आजादी में नहीं बदलने के 65
वर्ष पूरे होने पर किस बात की शुभकामनाएं.??


मुझे मेरे देश, मेरी धरती व मातृभूमि से स्वयं से ज्यादा और सबसे ज्यादा प्रेम है...
मैं 'राष्ट्र सर्वप्रथम सर्वोपरि' का कट्टर समर्थक और अनुयायी हूँ...
मगर क्या करूँ मित्रो.!!
ख़ुशी तब मनाई जाती है जब कोई दुःख नही होता.!!


'राष्ट्र सर्वप्रथम सर्वोपरि'

वन्दे मातरम्...
जय हिंद... जय भारत...

Thursday, 2 August 2012

कांग्रेस और अन्ना गैंग- हम सब एक हैं.

कांग्रेसी प्यादे आ ही गए औकात पर.!!!
गैर राजनीतिक संगठन और ईमानदारी के एकमात्र अधिकृत ठेकेदार बनकर जनता को अनशनी ड्रामेबाजी द्वारा मूर्ख बनाने वाले, अन्ना के गुर्गे और अन्ना स्वयं एक राजनीतिक पार्टी बना रहे हैं, पार्टी बन ही चुकी है बस उसके लिए जनता से अगले दो दिन तक 'औपचारिक राय' माँगी गई है... ताकि इसी तरह व्यक्तिवादियों को निरंतर अनशन की छद्म भूल-भुलैया में उलझाये रखा जा सके...

इस कांग्रेसी सेफ्टी वाल्व गैंग का पूरा खेल हम तो बहुत पहले समझ चुके थे... और समय-समय पर इस पृष्
ठ (https://www.facebook.com/AnnaKhujaRe) पर सच्चाई लिखी भी गई...
अब पूर्णतया 'नंगे' हो चुके अन्ना गैंग की असलियत सबके सामने है...

सारे देश की जनता जो राजनीती की गंदगी से त्रस्त है, वो अच्छी तरह समझ ले-

सिविल सोसायटी और आजकल की राजनीतिक पार्टी में वही बड़ा अंतर है जो एक खानदानी महिला और वेश्या में होता है...
और अगर वह राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का मोहरा हो तो वो वेश्या नही, पोर्न स्टार 'सनी लियोनी' बन जाती है...
यही चरित्र अन्ना गैंग की सनी लियोनी का, अर्थात राजनीतिक पार्टी का रहेगा.?

इस राजनीतिक पार्टी का एकमात्र उद्देश्य बीजेपी के वोटों का विभाजन कर सीधे सीधे कांग्रेस को फायदा पहुँचाना होगा...

NGOs सरगना अन्ना व इसके गैंग की नजर में भावी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी साम्प्रदायिक हैं और मानवता के हत्यारे हैं...
और अन्ना गैंग के गुर्गे तथाकथित 'सेकुलर' देश में लोगों के चरित्र के तमगे बांटने वाले...
इन्होने जिसको बेईमान कह दिया वो कभी ईमानदार नही हो सकता... यहाँ पर कांग्रेसी नेता अपवाद हैं.!!
क्यूकि अन्ना महाभ्रष्ट प्रणव मूर्खजी को क्लीन चिट दे चुका है.!!

गाँधी ने जिस तरह ब्लैकमेलिंग अनशन करके भारत के लोगों को बेवकूफ बनाया वैसे ही गाँधी के अनुयायी भी कर रहें हैं...

ऐसा ही चिरंजीवी की 'प्रजा-राज्यम' ने किया था, कांग्रेस का विरोध किया और कांग्रेस में ही जा मिले...
हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से अलग होकर 'हरियाणा जनहित कांग्रेस' बनाई, चुनाव लड़ा और अब उसके चार विधायक वर्तमान कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं...
कोर्ट में केस चलते रहे हैं... चलते रहेंगे... मरने के बाद भारतीय राष्ट्रपति सजा माफ़ कर ही देते हैं.!!!

अब तैयार हो जाइए, भारतीयों...

अन्ना गैंग की नई राजनीतिक पार्टी 'NGOs अनशन कल्याण पार्टी' (अन्ना गैंग के कर्मों के अनुसार सुझावित नाम) के अद्भुत अनुभव के लिए...

और हमेशा याद रखिये-

"सभी कांग्रेसी गाँधीवादी नही होते,
मगर सभी गांधीवादी शत प्रतिशत कांग्रेसी हैं."


'राष्ट्र सर्वप्रथम सर्वोपरि'

वन्दे मातरम्...
जय हिंद... जय भारत...